Monday, January 7, 2019

कश के उसे पकड़ के मै "आओ मोहब्बत करें" Hindi Lyric- Yahya Bootwala Love Poetry

दोस्तों याह्या बूटवाला की कविताओं ने आज-कल सोशल मीडिया पर आग लगा कर रक्खा  है| याह्या की आज तक  जितनी भी कहानियां या कवितायेँ आयी हैं सभी को सोशल मिडिया पर बहोत व्यूज मिल रहे हैं| 
प्यार बहोत खूबसूरत रिस्ता होता है, हर किसी की लाइफ में प्यार जरूर होता है, अपनों का, और उन लोगों का जिन्हे हम भी प्यार करते  हैं | 
प्यार को एक्सप्लेन नही किया जा  सकता क्योंकि ये एक ऐसा  रिस्ता होता है जिसका कोई अंत नहीं होता, बस करते जाओ करते जाओ उससे जिसे तुम प्यार करते हो और तब तक करो जब तक मौत की खायी न आ जाये | 
प्यार, प्यार होता है, और ऐसी ही प्यार को याह्या जी ने अपनी कविता  माध्यम से Explain किया है | 
आशा है आपको ये  कविता आपको बहोत अच्छी लगेगी| 
दोस्तों कृपया हमें Subscribe करें तथा Like व् Comment जरूर करें दोस्तों--------


"आओ मोहब्बत करे"
"Aao mohabbt karen"

Hindi Lyric- Yahya Bootwala Love Poetry


कश के उसे पकड़ के मै खुद बहोत बार टूटा हूँ 

फ़ैल के उसके साथ मुस्काया भी बहोत हूँ,


बिना  बात किये उसे 
अपना प्यार जताया भी बहोत हूँ ,

कभी-कभी जब मै डरता 
तो उसे मेरे साथ सोने का  एक और बहाना मिलता  ,

कभी-कभी  रूठता 
तो चुप--चाप उसे मै अपने बाजू में पाता ,

हम एक--दूसरे के साथ  सोते नहीं,
भाई एक दूसरे में खोते हैं,


खरोंचा नहीं है मैंने उसे,
खरोंचा है मैंने पर उसमे कोई निशान नहीं,


होंठों में सजी है वो मेरे पर उसके 
वजूद में कोई दाग नहीं | 



ना गिफ्ट, ना कार्ड, ना सोशल मीडिया 
के  चोचलेपन करता उसको मनाने के लिए 

बस उठता हूँ उसको अपनी बांहों में 
लुभाने के लिए ,

यार उसकी फिगर की मै फिकर नहीं करता 
भाई ये सच्चा प्यार है, कभी कम नहीं होता 


हाँ, बस आज कल थोड़ी सी तकरार सी चल रही है,
ये दूरियां थोड़ी ज्यादा बढ़ रही है,


उसको समझाने के लिए मै कहता हूँ 
ऐ मेरी चादर 
ऐ मेरी प्यारी चादर | 

मुझे तुझसे थोड़ा दूर रहना होगा 
जो ख्वाब तुझमे सो के देखे हैं,
उन्हें पूरा करने के लिए | 
मुझे जागते रहना होगा|| 


Click here for best Love Poetry- Yahya Bootwala

दोस्तों ये  याह्या की बहोत Famous Love Poetry के हिंदी लिरिक हैं| अतः आप लोग भी इसे अवस्य पढ़ें | 

Please Suubscribe, Like & Comment Now-------




No comments:

Post a Comment

क्या कूदना जरूरी था?(Kya koodna jaroori tha) Hindi Lyric- Yahya Bootwala Love Poetry

Friends, Yahya Bootwala Ji has given many poems to this day and he has given very good stories which are related to our life, he has perfo...