Friday, January 11, 2019

क्या कूदना जरूरी था?(Kya koodna jaroori tha) Hindi Lyric- Yahya Bootwala Love Poetry

Friends, Yahya Bootwala Ji has given many poems to this day and he has given very good stories which are related to our life, he has performed well on social media with his poems and till now his every One post has got views in millions and I hope there will be similar views in the future. 
Here I have written a Hindi story of Yahya ji and I hope that you will find this story very dear to people. 
Friends If you have story and like to read verses us Subscribe to the Bell i-con may also press so that you receive notification of my every lyric

Please Subscribe &press the Bell I-con 


Fallow me on Twitter***
@vedtiwa46881098

" Was it necessary to jump? "

Hindi Lyric- Yahya Bootwala Love Poetry

Board of 12th and it was a twelve Our vacation was going on, so all the friends decided that we all go to Goa. 
And unlike your plans it was executed so be undubbed in Goa because Miracle 
And we are in Goa. 
And we are deciding what we should do. 
So we basically thinking,
May you get some shine, if anything happens,
So all of a sudden we just find this sign.

Darya has asked me to come to terms with him,
It as simple as that so we rent a boat and we are like
Let's go to the river Darya. 
We are chilling there with all cossy the weather is fine and everything is good.
And then you know one stupid friend he has one stupid idea चलो कूदते हैं | 



Fallow me on Twitter***
@vedtiwa46881098



And the problem is he is your best friend so you can't boycott him also
So good luck is okay. 
Then you're not trying to liking,
And the problem is that everyone in the group known how to swimming expect me,
So I said let's jump right,
Do not tension yourself,
Looking for a little bit more in YMC. 
So i would like चलो,
everyone jumps i am life if anything goes wrong they are there 
I jumped too much,
"Yes" friends will save. 
And its after jump I realize  that,
All in different directions. 

and in the direction I jumped there is no dam fill in the has damped in. I was the dumn guy,They was the dumn guy, I don't know but i am in the direction whether is no friends.
I said okay,
Chilled scene है| I am still swim,
I am swimming, swimming, licking my hands and feet,
And someone I realize की यार I know how to swim and i enjoy that feeling.
When after the point is I am going to kill my hands and feet. 
"Now begins to burst"
Because when breath becomes transformed into a bubble, it explodes,
second level of burst 
When those bubbles begin to appear,

because now you are under the water
And the third ...
When the bubbles also disappear,
Now this is the point 
On the other hand, you feel that the life is leaving alone with life and death is holding hands,
And on the heels,
He have one important question in your head
"Was it necessary to jump?"



Now see i don't have a  lot of time to the figure of answer 
Because I can never be out,
but there was one sensible friend who just realize 
The friend Yahya is missing,
So he kind of sound me out and I was saved. 
and i always had that experience in my mind and i was very thankful की मै बच गया | 
and probably this is last time had this experience i was wrong.
I had the some experience 3 years letter when i fell in love.
मेरा पहला रिलेशनशिप था और पहली मोहब्बत को बात यह होती है की आप सच्चे दिल से करते हो और
hundred and ten percent के साथ करते हो,
तो जब वह टूटा तब मुझे वंही फील हुआ की मै डूब रहा हूँ,
और डूबने की खासियत पता है क्या है ?
की आप अपनी लाचारी खुद देख सकते हो 
आप हाथ मारते हो पैर मारते हो उससे कुछ होता नहीं है,
आप बस देखते रहते हो,
you want to ray of hope and you can see the ray of hope but still nothing so wanna happen बस इस situation में बात यह थी,
की मुझे पता था की मुझे बचाने  वाला कोई नहीं आने वाला| 




So i had plenty of time of figure out क्या कूदना जरूरी था ? तो हर stupid आशिक़ की तरह पहले मैंने relationship को कोसना शुरू किया की मै उस रिलेशनशिप में गया ही क्यों,
गलती दरिया की थी वही मुझे डूबा रही थी 
but i sad बहोत time था 
फिर मै अपने रिलेशनशिप को analyze करना शुरू किया,
की कितना खूबसूरत लगता था जब मै उसके साथ था 
जब वो बाँते करते थे तो वक़्त जो हम साथ गुजारे थे 
वो जो सारी यादें होती हैं ना 
एक साथ जब आना शुरू करती हैं,
तब आपको लगता है की नहीं यार I was worth it.
"तो, आज-कल मै बस दरिया को वापस यही पूछ लेता हूँ की 
"और डूबा सकती है क्या ?"

Dear friend pls-
Fallow me on Twitter***
@vedtiwa46881098




Monday, January 7, 2019

कश के उसे पकड़ के मै "आओ मोहब्बत करें" Hindi Lyric- Yahya Bootwala Love Poetry

दोस्तों याह्या बूटवाला की कविताओं ने आज-कल सोशल मीडिया पर आग लगा कर रक्खा  है| याह्या की आज तक  जितनी भी कहानियां या कवितायेँ आयी हैं सभी को सोशल मिडिया पर बहोत व्यूज मिल रहे हैं| 
प्यार बहोत खूबसूरत रिस्ता होता है, हर किसी की लाइफ में प्यार जरूर होता है, अपनों का, और उन लोगों का जिन्हे हम भी प्यार करते  हैं | 
प्यार को एक्सप्लेन नही किया जा  सकता क्योंकि ये एक ऐसा  रिस्ता होता है जिसका कोई अंत नहीं होता, बस करते जाओ करते जाओ उससे जिसे तुम प्यार करते हो और तब तक करो जब तक मौत की खायी न आ जाये | 
प्यार, प्यार होता है, और ऐसी ही प्यार को याह्या जी ने अपनी कविता  माध्यम से Explain किया है | 
आशा है आपको ये  कविता आपको बहोत अच्छी लगेगी| 
दोस्तों कृपया हमें Subscribe करें तथा Like व् Comment जरूर करें दोस्तों--------


"आओ मोहब्बत करे"
"Aao mohabbt karen"

Hindi Lyric- Yahya Bootwala Love Poetry


कश के उसे पकड़ के मै खुद बहोत बार टूटा हूँ 

फ़ैल के उसके साथ मुस्काया भी बहोत हूँ,


बिना  बात किये उसे 
अपना प्यार जताया भी बहोत हूँ ,

कभी-कभी जब मै डरता 
तो उसे मेरे साथ सोने का  एक और बहाना मिलता  ,

कभी-कभी  रूठता 
तो चुप--चाप उसे मै अपने बाजू में पाता ,

हम एक--दूसरे के साथ  सोते नहीं,
भाई एक दूसरे में खोते हैं,


खरोंचा नहीं है मैंने उसे,
खरोंचा है मैंने पर उसमे कोई निशान नहीं,


होंठों में सजी है वो मेरे पर उसके 
वजूद में कोई दाग नहीं | 



ना गिफ्ट, ना कार्ड, ना सोशल मीडिया 
के  चोचलेपन करता उसको मनाने के लिए 

बस उठता हूँ उसको अपनी बांहों में 
लुभाने के लिए ,

यार उसकी फिगर की मै फिकर नहीं करता 
भाई ये सच्चा प्यार है, कभी कम नहीं होता 


हाँ, बस आज कल थोड़ी सी तकरार सी चल रही है,
ये दूरियां थोड़ी ज्यादा बढ़ रही है,


उसको समझाने के लिए मै कहता हूँ 
ऐ मेरी चादर 
ऐ मेरी प्यारी चादर | 

मुझे तुझसे थोड़ा दूर रहना होगा 
जो ख्वाब तुझमे सो के देखे हैं,
उन्हें पूरा करने के लिए | 
मुझे जागते रहना होगा|| 


Click here for best Love Poetry- Yahya Bootwala

दोस्तों ये  याह्या की बहोत Famous Love Poetry के हिंदी लिरिक हैं| अतः आप लोग भी इसे अवस्य पढ़ें | 

Please Suubscribe, Like & Comment Now-------




Friday, January 4, 2019

"आओ बंटवारा करें" (Aao Bantwara karen) Hindi Lyric- Yahya Bootwala Love Poetry

प्रेम हर किसी के अंदर होता है, किसी  के अंदर उसके परिवार के प्रति किसी अंदर उसके दोस्त के प्रति तो किसी के अंदर उसके प्रेमी के प्रति | प्रेम बहोत ही अनोखा रिस्ता होता है जिसे प्यार से निभाना बहोत जरूरी होता है | 
दुनिया  में हर व्यक्ति प्यार जरूर करता है और वह अपने प्रेमी के लिए हर एक प्रयास करता है की वह उसे हमेशा खुश रख सके| 
दोस्तों आज मै यंहा पर याह्या बूटवाला की बहोत ही प्यारी कविता का हिंदी लिरिक ले कर आया हूँ जिसे मैंने यंहा पर लिखा है, दोस्तों आज तक याह्या बूटवाला की इस कविता को 2.5 मिलियन लोगों ने देखा है | अतः अगर आप को यह कविता अच्छी लगी तो हमें कमेंट के  माध्यम से अवस्य बताएं ताकि हम ऐसे ही याह्या  कविताओं का लिरिक आपके लिए लिखते रहें| 

दोस्तों कृपया हमें Subscribe करें---
Subscribe, Like & leave a Comment-

"आओ बंटवारा करें"

Hindi Lyric- Yahya Bootwala Love Poetry

आओ बंटवारा करें,

तुम्हारे हिस्से  शुरुआत रखता हूँ ,
अपने हिस्से अन्त"

तुम्हारे हिस्से बारिश  की बूंदे रखता हूँ,
अपने हिस्से  आंशुओं के कण,

तुम्हारे हिस्से सुबह का शुकून रखता हूँ,
अपने हिस्से रात की तन्हाई,

तुम्हारे हिस्से तितली की आज़ादी रखता हूँ,
अपने हिस्से ककून का खोखलपन,


तुम्हारे हिस्से वक़्त रखता हूँ,
अपने हिस्से  इंतज़ार ,

तुम्हारे हिस्से मै फैसले रखता हूँ,
अपने हिस्से अंजाम,

तुम्हारे हिस्से मै मंजिल को रखता हूँ,
अपने हिस्से सफर,

तुम्हारे हिस्से खुदा को रखता हूँ,
अपने हिस्से इबादत,

तुम्हारे हिस्से मै अपना सब कुछ रखता हूँ और,
अपने हिस्से कुछ नहीं,

तो, 

"आओ बंटवारा करें"

क्योंकि तुम्हारे हिस्से ख़ुशी है,
तो, मेरे हिस्से शुकून,

Click here for best Love Poetry Hindi Lyric- Yahya Bootwala






दोस्तों कृपया हमें Subscribe करें, तथा Comment व् Like करें-



Fallow me on Twitter***
@vedtiwa46881098

क्या कूदना जरूरी था?(Kya koodna jaroori tha) Hindi Lyric- Yahya Bootwala Love Poetry

Friends, Yahya Bootwala Ji has given many poems to this day and he has given very good stories which are related to our life, he has perfo...