दोस्तों, इस अनन्त दुनिया में हर व्यक्ति किसी-न-किसी से प्यार जरूर करता है, अगर देखा जाये तो बिना प्यार के ज़िंदगी बेकार सी लगती है, पर अगर किसी का प्यार हो तो एक आम ज़िंदगी भी जन्नत के सामान होती है| दोस्तों, हर किसी को कवितायेँ पढ़ना बहोत अच्छा लगता है और अगर कविताओं को कोई सुनाने वाला हो तो और भी अच्छा लगता है|
यंहा पर दोस्तों मैंने याह्या बूठवाला की बहोत खूबसूरत कविता का हिंदी में लिरिक लिखा है जिसे हर व्यक्ति आसानी से पढ़ सकता है| याह्या बूठवाला की बहोत कविताएं हैं जिसने सोशल मिडिया पर बहोत ही अच्छा नाम कमाया है तथा प्रचलित हुयी हैं|
दोस्तों उन्ही कविताओं में से मैंने यंहा पर एक खूबसुरत कविता का लिरिक लिखा है, और आशा करता हूँ की आप सभी की याह्या बूठवाला की ये कविता बहोत अच्छी लगेगी|
अगर दोस्तों आप को कविता अच्छी लगे तो Subscribe करें तथा Comment और Share करें|
धन्यवाद-
यंहा पर दोस्तों मैंने याह्या बूठवाला की बहोत खूबसूरत कविता का हिंदी में लिरिक लिखा है जिसे हर व्यक्ति आसानी से पढ़ सकता है| याह्या बूठवाला की बहोत कविताएं हैं जिसने सोशल मिडिया पर बहोत ही अच्छा नाम कमाया है तथा प्रचलित हुयी हैं|
दोस्तों उन्ही कविताओं में से मैंने यंहा पर एक खूबसुरत कविता का लिरिक लिखा है, और आशा करता हूँ की आप सभी की याह्या बूठवाला की ये कविता बहोत अच्छी लगेगी|
अगर दोस्तों आप को कविता अच्छी लगे तो Subscribe करें तथा Comment और Share करें|
धन्यवाद-
Fallow me on Twitter***
@vedtiwa46881098
@vedtiwa46881098
"मै लिखूंगा तेरे बारे में"
Liric- Mai Likhunga Tere Baare Me
"YAHYA BOOTWALA"
अगर तू करे वादा मेरे साथ रहने का,
तो, मै लिखूंगा तेरे बारे में,
अरे,
नहीं लिखूंगा तेरे आँखों के बारे में जिनमे डूबने का मन करता है,
या, तेरी जुल्फों के बारे में जिनमे उलझने का मन करता है,
या, तेरे होंठों के बारे में जिन्हे चूमने का मन करता है,
क्योंकि,
नहीं लिखता मै उन चीजों के बारे में,
जो ढल जाती हैं|
मै लिखूंगा तो तेरे पागल-पन के बारे में,
तेरे इस झल्ले-पन के बारे में,
ये जो तू मजाक-मजाक में मुझे हलके से मारके मुस्कुराती है,
उसके बारे में|
Click here↓
"हो सकता है तुम गलत हो- Yahya Bootwala love poetry-Hindi lyric"
और कभी-कभी बिन वजहों मेरे कंधे पर,
सर रखकर रो जाती है, उसके बारे में,
मै लिखूंगा तो साँसों के बीच में जो,
घुटन होती है वैसे लगती है ज़िन्दगी तेरे बिना |
मक्ते बिन ग़ज़ल सी अधूरी कहानी लगती है,
मुझे तेरे बिना|
और तू वो किनारा है,
जिसके कदमों पर गिरने के लिए लहर उठा करती है,
मै लिखूंगा की तेरे बदन की हर करवट को,
मैंने अँगुलियों से याद किया है,
और तेरे आँखों की बीच का फासला,
मैंने अपने होंठों से नापा है|
मै लिखूंगा की तेरे बारे में,
लिख-लिख कर मैंने लिखना सीखा है,
और,
मै इतना लिखूंगा की पढ़ने वाला भी तुझसे मोहब्बत कर बैठेगा,
और, तेरी छवि बना कर अपने दिल में बसा कर रखेगा|
जब भी इबादत में अपना सर झुकायेगा तो,
तुझे अपनाये की दुवाएँ मांगेगा|
और,
वो जब भी हमें साथ देखेगा तो,
वो भी खुदा से यही पूछेगा पूछेगा |
की,
क्या हुयी खता हमसे की,
ऐसा प्यार हमें नसीब नहीं हुआ,
पर तू अपना वादा निभा,
क्योंकि, मुझे लिखना है सिर्फ तेरे बारे में||
Dear friend's it's a very romantic love poetry-
So Please Leave a Comment~
Fallow me on Twitter***
@vedtiwa46881098
Fabulous 👌
ReplyDeleteThanks bro, enjoy all stories 👍
DeleteNew Slot Machines At The Rival Gaming Resort in Las Vegas - JTM
ReplyDeleteThe newest 충주 출장안마 slot machines at 김제 출장마사지 Rival Gaming Resort, the 대구광역 출장마사지 casino offers 군포 출장마사지 an immersive experience that puts players 제주 출장마사지 in the action and at its