Friday, January 4, 2019

"आओ बंटवारा करें" (Aao Bantwara karen) Hindi Lyric- Yahya Bootwala Love Poetry

प्रेम हर किसी के अंदर होता है, किसी  के अंदर उसके परिवार के प्रति किसी अंदर उसके दोस्त के प्रति तो किसी के अंदर उसके प्रेमी के प्रति | प्रेम बहोत ही अनोखा रिस्ता होता है जिसे प्यार से निभाना बहोत जरूरी होता है | 
दुनिया  में हर व्यक्ति प्यार जरूर करता है और वह अपने प्रेमी के लिए हर एक प्रयास करता है की वह उसे हमेशा खुश रख सके| 
दोस्तों आज मै यंहा पर याह्या बूटवाला की बहोत ही प्यारी कविता का हिंदी लिरिक ले कर आया हूँ जिसे मैंने यंहा पर लिखा है, दोस्तों आज तक याह्या बूटवाला की इस कविता को 2.5 मिलियन लोगों ने देखा है | अतः अगर आप को यह कविता अच्छी लगी तो हमें कमेंट के  माध्यम से अवस्य बताएं ताकि हम ऐसे ही याह्या  कविताओं का लिरिक आपके लिए लिखते रहें| 

दोस्तों कृपया हमें Subscribe करें---
Subscribe, Like & leave a Comment-

"आओ बंटवारा करें"

Hindi Lyric- Yahya Bootwala Love Poetry

आओ बंटवारा करें,

तुम्हारे हिस्से  शुरुआत रखता हूँ ,
अपने हिस्से अन्त"

तुम्हारे हिस्से बारिश  की बूंदे रखता हूँ,
अपने हिस्से  आंशुओं के कण,

तुम्हारे हिस्से सुबह का शुकून रखता हूँ,
अपने हिस्से रात की तन्हाई,

तुम्हारे हिस्से तितली की आज़ादी रखता हूँ,
अपने हिस्से ककून का खोखलपन,


तुम्हारे हिस्से वक़्त रखता हूँ,
अपने हिस्से  इंतज़ार ,

तुम्हारे हिस्से मै फैसले रखता हूँ,
अपने हिस्से अंजाम,

तुम्हारे हिस्से मै मंजिल को रखता हूँ,
अपने हिस्से सफर,

तुम्हारे हिस्से खुदा को रखता हूँ,
अपने हिस्से इबादत,

तुम्हारे हिस्से मै अपना सब कुछ रखता हूँ और,
अपने हिस्से कुछ नहीं,

तो, 

"आओ बंटवारा करें"

क्योंकि तुम्हारे हिस्से ख़ुशी है,
तो, मेरे हिस्से शुकून,

Click here for best Love Poetry Hindi Lyric- Yahya Bootwala






दोस्तों कृपया हमें Subscribe करें, तथा Comment व् Like करें-



Fallow me on Twitter***
@vedtiwa46881098

No comments:

Post a Comment

क्या कूदना जरूरी था?(Kya koodna jaroori tha) Hindi Lyric- Yahya Bootwala Love Poetry

Friends, Yahya Bootwala Ji has given many poems to this day and he has given very good stories which are related to our life, he has perfo...